Lucknow Metro seized 20 kg tobacco in 48 hours | वनइंडिया हिंदी

2017-09-08 10

Lucknow Metro seized around 20 Kg of tobacco products such as pan masala and ghutka.Apart from tobacco, cigarettes and bidis were also seized from people who had come to board the Lucknow metro. Watch this video for more details.

लखनऊ शहर की नई पहचान बनी मेट्रो रेल को साफ-सुथरी बनाए रखने की कवायद के तहत विभिन्न स्टेशनों पर पान मसाला और तंबाकू पर सख्ती से रोक लगाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन मेट्रो के संचालन के पहले दो दिनों में सुरक्षा जांच के दौरान लोगों से 20 किलोग्राम से भी ज्यादा तंबाकू उत्पाद और पान मसाला जब्त किया गया है. पूरी खबर जानने के लिए देखें ये विडियो |